![]() |
| वाहन चालकों को हाथ जोड़ते पुलिस |
वाहन चालकों पर इसका असर भी दिखाई दिया। शर्मिदा होते हुए लोगों ने गलती को स्वीकारते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने का पुलिस को भरोसा दिलाया।
वाहन चालक और लोग कोराना बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे है।लगातार पुलिस प्रशासन लोगों में जागरूकता अभियान चला रही है बावजूद कोरोना संक्रमण गोड्डा जिले में तेजी से बढ़ते जा रहा है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बसंतराय पुलिस सड़क पर उतरी और विभिन्न चौक-चौराहों पर अपने अमले के साथ वाहनों की सघन चैकिंग की। जो लोग-चालक अपने घरों के सामने व बाजार की सड़कों पर घूमते नजर आए उनके आगे हाथ जोड़े और कहा कि लॉक डाउन का अनुपालन करें।
घरों में रहें, बाहर न निकलें।जरूरी पड़ने पर मास्क लगा कर ही बाहर निकलें।सामाजिक दूरी का भी पालन करे। यह भी कहा कि पुलिस को सहयोग करें इसी में आप सभी की भलाई है।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें