सब इंस्पेक्टर ने दिखाई गांधीगिरी, वाहन चालकों को जोड़ें हाथ।

वाहन चालकों को हाथ जोड़ते पुलिस
बसंतराय : बसंतराय पुलिस बढ़ते कोराना संक्रमण को देखते हुए सड़को पर उतरी और बाइक सवार को ट्रैफिक नियम पालन कराने के लिए गांधीगिरी दिखाई। नियम तोडऩे व मास्क- हैलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को सब इंस्पेक्टर गिरधर गोपाल ने रोककर पहले हाथ जोड़े,फिर टै्रफिक व लॉकडाउन का पालन करने का निवेदन किया।

 वाहन चालकों पर इसका असर भी दिखाई दिया। शर्मिदा होते हुए लोगों ने गलती को स्वीकारते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने का पुलिस को भरोसा दिलाया।
वाहन चालक और लोग कोराना बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे है।लगातार पुलिस प्रशासन लोगों में जागरूकता अभियान चला रही है बावजूद कोरोना संक्रमण गोड्डा जिले में तेजी से बढ़ते जा रहा है।

 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बसंतराय पुलिस सड़क पर उतरी और विभिन्न चौक-चौराहों पर अपने अमले के साथ वाहनों की सघन चैकिंग की। जो लोग-चालक अपने घरों के सामने व बाजार की सड़कों पर घूमते नजर आए उनके आगे हाथ जोड़े और कहा कि लॉक डाउन का अनुपालन करें।

 घरों में रहें, बाहर न निकलें।जरूरी पड़ने पर मास्क लगा कर ही बाहर निकलें।सामाजिक दूरी का भी पालन करे। यह भी कहा कि पुलिस को सहयोग करें इसी में आप सभी की भलाई है।
Share on Google Plus

About Editor1

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें