Mahagama : शनिवार को महागामा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत करनु के ग्राम करनु में मुखिया के अध्यक्षता में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सीएफपी परियोजना के तहत मनरेगा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. करनु पंचायत भवन मे ASIAN INSTITUTE FOR SUSTAINABLE DEVELOPMENT के CFP Block Team द्वारा E-PRA, NRM एवं आजीविका से सम्बंधित जानकारी दी गई।
निम्न बिंदुओं पे विस्तृत रुप से चर्चा किया गया:-
- ग्राम करनु का E-PRA किया गया
- मनरेगा में लोगो का सहभागिता का बढावा
- वर्षा जल संरक्षण
- बिरसा हरित आम बागवानी
- सामुदायिक बागवानी
- दीदीवाड़ी
- NRM Work जैसे CCT, SCT, TCB, मेडबंदी,बिरसा सिंचाई कूप निर्माण, कच्चा नाला का जीर्णोधार, तालाब निर्माण, डोभा निर्माण
- लोगो का आजीविका को बढ़ाने के विषय में बात किया गया |
जिसमे कनीय अभियंता,रोजगार सेवक, एनआरएम एक्सपर्ट तारिक अजीज, सन्नी कुमार, रोबिन मिंज, लाईवलीहुड एक्सपर्ट अमित कुमार, वशिंद्र यादव, आनंद कुमार, वार्ड सदस्य , SHG महिला समूह की सदस्य, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें