कहलगांव : सनोखर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनिष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुहर्रम पर्व लेकर को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष ने दोनों सम्प्रदायों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता है।
मुहर्रम का पर्व नजदीक है जिसे सरकारी गाइडलाईन के अनुसार लॉकडाउन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक तरीके से मनाने में हिन्दु और मुसलमान दोनों एक-दूसरे का सहयोग करें और भाईचारा बनाये रखे। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि पुरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है।
इस बार मुहर्रम में जुलूस पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी न ही कोई मेला लगेगा।इस मौके पर शांति समिति के सभी सदस्य के साथ साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें