मोर्हरम पर्व को लेकर मेला स्थल पर तैनात रहे पुलिस बल


हनवारा : महागामा अनुमण्डल अंतर्गत हनवारा क्षेत्रों में मुहर्रम पर्व शान्ति पूर्ण रहा। हनवारा के खैराटीकर सहित मेला स्थल पर जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती देखी गई। चूँकि जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण मुहर्रम पर्व पर लगने वाले मेला भी नहीं लगाया गया। ना ही इस मौके पर ताजिया, जुलूस निकालने की इजाजत दी गई थी।

जिला प्रशासन का निर्देश मुस्लिम धर्मालंबियों ने बखूबी पालन किया। वहीं मुहर्रम पर्व को लेकर हनवारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए महागमा अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित पुलिस बल के साथ भ्रमण कर रहे थे।उन्होंने मुहर्रम पर्व पर लगने वाले मेला स्थल का निरीक्षण किया,जहाँ उपस्थित पुलिस बल एवं दंडाधिकारी से जानकारी ली।

मालूम हो कि मुहर्रम पर्व की दशमी तिथि को हर साल मेला लगाया जाता था, और मुस्लिम धर्म के लोगों के द्वारा ताजिया के साथ जुलूस निकाला जाता था, जिस अवसर पर तरह तरह के खेल भी दिखाया जाता था लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी में फिंका पड़ गया, कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष ना तो जुलूस न ताजिया निकाला गया ना ही क्षेत्रों में किसी तरह का मेला का आयोजन किया गया।

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें