इन्तेजार हुआ खत्म, हनवारा में बना पेट्रोल पम्प हुआ चालू


हनवारा : महागामा प्रखंड अंर्गत हनवारा में बने पेट्रोल पम्प का विधिवत उद्घाटन कर चालू कर दिया गया है। हनवारा में पेट्रोल पम्प चालू होने से लोगों में ख़ुशी देखी जा रही है। लोगो का कहना है कि हनवारा में पेट्रोल पम्प चालू होने से अब पेट्रोल लेने के लिए कहि दूर जाना नही पड़ेगा। साथ ही साथ खुदरा दुकानदार से पेट्रोल लेने में पैसे भी ज्यादा लग जाता था। पेट्रोल पम्प चालू से अब पैसे की भी बचत होगी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में ही पेट्रोल पम्प बनाने का कार्य चालू हुआ था। वर्ष 2018 में पेट्रोल पम्प बनकर तैयार भी हो गया था। किसी कारणवस बना हुआ पेट्रोल पम्प चालू नहीं हो पाया था। लम्बे समय के बाद मो० कलीमुद्दीन का पेट्रोल पम्प रविवार को शिवनंदन प्रसाद एवं कांग्रेस के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष फिरोज अख्तर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर सुचारू रूप से चालू किया गया।


इस मौके पर पोस्टमास्टर मो० अरसद, मो० शाहजहाँ, नागो साह, महेश शर्मा, अरुण कुमार, राजेंद्र यादव, राहुल कुमार साह आदि लोग उपस्थित थे।

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें