![]() |
घर में नमाज अदा करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।लोगों नेेेे मोबाइल के माध्य से ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी।महागामा अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चौधरी ने महागामा लोगाय, श्रीमतपुर, नयानगर,हनवारा, श्रीमतपुर, सरौतिया,सिनपुर दियाजोरी समेत अन्य गांवों का भ्रमण कर विधि व्यस्था का जायजा लिए।
पुलिस प्रशासन ने बकरीद पर्व शांतिपूण माहौल में मनानेे को लेकर चौक -चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी थी। उल्लेखनीय हैै कि विगत दिनों बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक कर एवं फ्लैग मार्च निकालकर समाज के लोगों को सरकार केे दिशा-निर्देशों का पालन करने का दिशा निर्देश दिया गयाा था।
- ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें