कहलगांव : शनिवार को NH-80 एक बार फिर मौत का गवाह बना। शनिवार को कहलगांव NH80 पर अमापुर के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा पूरी तरह से घायल हो गई। मृतक छात्रा की पहचान पीरपैंती थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी 19 वर्षीय संजीदा खातून के रूप में हुई ,जबकि उसकी बड़ी बहन चांदनी बुरी तरह से घायल है, जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि संजीदा कहलगांव में रहकर पढ़ाई करती थी। उसका ननिहाल एकचारी रसलपुर पडता था। वह सुबह अपने ननिहाल से अपनी बड़ी बहन चांदनी के साथ स्कूटी चलाकर कहलगांव जा रही थी। अमापुर के पास सामने से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई स्कूटी पर पीछे सवार सहेली चांदनी कुमारी को काफी चोट लगी।
आसपास के ग्रामीणों ने ट्रक चालक एवं ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद परिजनों ने सड़क पर शव को रख कर सड़क मार्ग को घंटो जाम कर दिया गया घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी ने कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रेशु कृष्णा के साथ अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया एवं सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी समझा बुझाकर जाम को हटाया गया।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें