प्रखंड कांग्रेस कार्यालय महागामा में मना पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती ,गुरुजनों को किया सम्मानित

शिक्षकों को सम्मानित करते मिन्हाजुल हक

गोड्डा।  प्रखंड कांग्रेस कार्यालय महागामा में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती व शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिक्षक के साथ खुश्तर हसनैन जिला कांग्रेस सचिव


जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद मिनहाजउल हक युवा कांग्रेस अध्यक्ष महागामा विधानसभा कर रहे थे। वहीं इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

मिन्हाजुल हक ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं।

 कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खुश्तर हसनैन जिला कांग्रेस सचिव, यह्या सिद्दीकी, मंटू भगत जिला कांग्रेस महासचिव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मु0  मिनहाजुल हक, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष इरफान काजी जी, उमेश झा जी, कासीफ आलम, रोहित कुमार, सरफराज, नावेद, मौजूद रहे।

 इसी दौरान  शिक्षक मोहम्मद सिराजुद्दीन, गोपाल शर्मा, दीप नारायण मंडल, मुस्तफा कमाल, जहीर साहब, महतो  आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
 -ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें