हनवारा : बीते रविवार की देर रात्रि महागामा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के खुर्द डुमरिया पुल के चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने विगनोर कार जे एच् 04 ई 9642 से 300 एमएल का 62 बोतल चैंपियन स्प्रिट कंपनी की शराब जप्त किया गया है।
हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि वेग्नोर कार से शराब माफिया के द्वारा अवैध रूप से झारखंड से बिहार शराब ले जा रहा हैं उक्त सूचना पर चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल ने सतर्कता के साथ हनवारा थाना के प्रशिक्षु दरोगा रोशन कुमार के अगुवाई में जांच के दौरान विगनोर कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया।
शराब व कार को जब्त करने के बाद उत्पाद अधीक्षक को सुपुर्द कर दिया है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार होने में सफल रहा।
- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें