स्कूल के समीप पीसीसी सड़क पर घुटने भर कीचड़ से ग्रामीण परेशान


विद्यालय के समीप पीसीसी सड़क पर कीचड़ पार करते बाईक सवार

गोड्डा। महागामा अनुमंडल अंतर्गत पंचायत कोयला के ग्राम बिसनपुर में उत्क्रमित विद्यालय के समीप पीसीसी सड़क पर घुटने भर कीचड़ रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क पर गन्दा पानी के बहाव के कारण लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं है और प्रखंड प्रशासन  भी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की समस्याओं का नजर अंदाज करना कतई उचित नहीं है।जिस तरह से हमलोग जनप्रतिनिधियों को चुनाव के समय अपना बहुमूल्य मत देकर चुनाव जिताते हैं, अगर उनके द्वारा जनता को ठगने का काम करे तो जनता बीच मझदार में फंस जाती हैं।

ग्रामीण,बिभास कुमार,संदीप कुमार, अर्जुन पासवान, प्रमोद पासवान आदि बताते हैं कि करीब दो महीने से गांव के स्कूल के समीप पीसीसी सड़क पर घुटने भर कीचड़ हैं।जिस कारण ग्रामीण के साथ साथ अन्य लोगों को भी काफी परेशानी हो रही हैं।

लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है।अगर देखा जाय तो गांव में कई जगह ऐसा समस्या ही समस्या है।मुख्य सड़क  बर्दभड़ा-बिसनपुर मार्ग पर भी लगभग एक वर्ष से घुटने भर गड्ढा पड़ा हुआ है जो गड्ढा खतरे से खाली नहीं है।कई लोग इस गड्ढे में हाथ पांव तोड़वा लिए हैं।लेकिन अब तक इसकी सुध लेना नहीं समझे हैं।
-ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें