गोड्डा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया की पहल पर वार्ड 06 मे स्वास्थ्य जांच शिविरलगाया गया। स्वास्थ्य शिविर मे कुल 44 लोगों की जांच करवाई गई। जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप,निम्न रक्तचाप एवं कोरोना की जांच 6 लोगों की करवाई गई।
वार्ड पार्षद श्री गाडिया ने बताया की वार्ड के लोगों के स्वास्थ्य के लियें इस तरह के जांच शिविरो का आयोजन समय-समय पर करवाया जाता है। सदर अस्पताल से नर्स प्रेमलता कुमारी,उर्मिला हेब्रम,सहिया रानी देवी,सहायिका रीना देवी, पोषण सखी बिणा देवी भी मौजूद थे।
मौके पर विधालय की प्रधानाचार्य फुल कली देवी उपस्थित थी। जांच करवाने में मंजू देवी,अरूण पंडित, गणेश साह,कृष्णा देवी,बिष्णु गाडिया, हरी पंडित, मोसमात बेबी, मुन्द्रिका देवी, रीता देवी आदि लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया।
- उजागर मीडिया टीम, गोड्डा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें