झारखंड : बहुचर्चित साध्वी गैंगरेप का एक और आरोपी धराया, निकला नाबालिक, भेजा गया सुधार गृह


गोड्डा : जिले के बहुचर्चित साध्वी गैंगरेप का तीसरा आरोपित भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक नाबालिक बताया जा रहा है, जिसे सुधार गृह भेजा गया। घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों में से गोड्डा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी वाई एस रमेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपित की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

एसपी वाई एस रमेश ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते सोमवार की देर रात्रि में महर्षि संतसेवी संतसंग आश्रम , गौरवकुंज टाडावार , थाना - गोड्डा (मु०) में समय करीब 02.15 बजे 04 अपराधियों के द्वारा आश्रम में घुसकर आश्रम में रहने वाली साध्वी को हथियार से जान मारने का भय दिखाकर अपराधी दीपक राणा और आशीष राणा के द्वारा साध्वी को जबरदस्ती खींचकर घर के किचेन के बाहर निकालकर दोनो के द्वारा बारी - बारी से बलात्कार किये जाने का सूचना मिला।

इसके बाद पीडिता के द्वारा थाना को सूचित करने पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए साध्वी उम्र करीब 48 वर्ष वर्तमान महर्षि संतसेवी संतसंग आश्रम , गौरवकुंज टाडावार , थाना - गोड्डा ( मु० ) जिला - गोड्डा के लिखित आवेदन के आधार पर प्रा० अभि० 1. दीपक राणा 2 आशिष राणा दोंनो पिता - नामालुम सा0 - पथवारा , थाना - गोड्डा ( मु० ) , जिला - गोड्डा एवं अन्य दो अज्ञात के विरुद्ध गोड्डा ( मु० ) थाना कांड संख्या -205 / 2020 , दिनांक -09, 2020 धारा -376 ( डी ) / 34 भाo दo विo के अन्तर्गत अंकित कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

मामला के संवेदनशिलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक , गोड्डा द्वारा कांड में संलिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक - सह - थाना प्रभारी , गोड्डा नगर थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।

गठित टीम के द्वारा अभियुक्तों के छिपने के संभावित ठिकाने पर छापामारी करके प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त 1. दीपक राणा -राजेश राण उर्फ भोली यादव , सा o- पथवारा , थाना - गोड्डा ( मु ० ) , जिला - गोड्डा को दिनांक -08.09.2020 को गिरफ्तार कर एवं मुख्य अभियुक्त 2 आशिष राणा उर्फ आशीष यादव पिता - फुलचंद यादव , साo - कठौन , थाना - गोड्डा ( क ) , जिला - गोड्डा को दिनांक -09.09 2020 को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

गठित टीम के द्वारा कांड के दो अज्ञात अभियुक्तो के गिरफतारी हेतु उनके छिपने के संभावित ठिकाने पर छापमारी कर 01 अभियुक्त मोनु ( बदला हुआ नाम ) को दिनांक -10.09 2020 को गिरफ्तार कर थाना लाया गया । पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया।

हालांकि एक आरोपित अबतक फरार चल रहे है। उसे भी धर पकड़ के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।
Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें