गोड्डा। महागामा अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने रविवार को महागामा एवं हनवारा थाना क्षेत्र के विभिन्न चेक नाका का औचक निरीक्षण की।
निरीक्षण के दौरान दिग्घी, चखमजा, हनवारा, खुर्द डुमरिया और विश्वास खानी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान वाहनों की ई -पास, यात्रियों को मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने चेक नाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि वाहनों के ई - पास के बगैर चेक नाका से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाए। साथ ही वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जाए।
वाहन जांच के दौरान अवैध कारोबार शराब वगैरह ले जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए चुकी बिहार चुनाव को देखते हुए चेक नाका को पूरी तरह से सील कर वाहनों की सघन चेकिंग की जाए उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चेक पोस्ट पर मौजूद दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अगर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसलिए पदाधिकारी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करें। मौके पर हनवारा थाना ए एस आई, संचु उरांव, देव कुमार तिवारी, विजय कुमार के साथ पुलिस बल एवं दंडाधिकारी मौजूद थे।
-ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें