![]() |
| जब्त अनाज का जांच करते अनुमंडलाधिकारी |
हालांकि मामले की जानकारी के बाद प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार भी मौके पर उपस्थित दिखे और मामले की छानबीन करते नजर आए। हालांकि उक्त मामले में मात्र अवकाश दिवस पर अनाज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का मामला ही नहीं है बल्कि इसके साथ साथ अनाज को गंतव्य स्थानों पर ले जाने के बजाय दूसरी दिशा में ले जाने की बात सामने आ रही है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अनुसार यह अनाज कैथपुरा, धपरा, और डेरमा के जन वितरण प्रणाली केंद्रों को भेजा जाना था जबकि गाड़ी उत्तर कि दिशा में यानी बिल्कुल उलट रास्ते गोपीचक में पकड़ी गई।
![]() |
| प्रेस को संबोधित करते अनुमंडल पदाधिकारी |
हालांकि सोमवार सुबह सूचना के बाद उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा मामले पर संज्ञान लिया गया तथा पूरे मामले की जांच हेतु 3 सदस्य जांच टीम बनाकर बसन्तराय भेजा गया, टीम में अनुमंडल अधिकारी ऋतुराज एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी एजाज आलम शामिल थे, गठित टीम द्वारा खाद्यान्न से भरे ट्रैक्टर की बारीकी से जांच की गई हालांकि 3 सदस्यीय टीम द्वारा जांच के बाद क्या नतीजा निकला इसकी जानकारी मीडिया को तो नहीं दी गई लेकिन बताया गया कि पूरा जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दिया जाएगा और उपायुक्त ही पूरे मामले पर संज्ञान लेंगे।
- उजागर मीडिया टीम, गोड्डा।


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें