खबर का असर : खबर चलाने के बाद 24 घंटे के अन्दर ठीक हुआ चापाकल, ग्रामीणों में हर्ष



  • उजागर मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था मामला

हनवारा :  महागामा प्रखंड अंतर्गत हसन करहरिया पंचायत के ग्राम दहिया में महीनों से खराब पड़ा चापाकल का आख़िर आज मरम्मत हो ही गया। उक्त चापाकल  कई महीनों से खराब पड़ा था, तथा हाथी का दांत साबित हो रहा था। जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त चापाकल को मंगलवार को मरम्मत कर दिया गया है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में व्याप्त खुशी देखी जा रही है।

इसे भी पढ़े : महीनों से खराब पड़ा है चापाकल, सुध लेने वाला कोई नही

ज्ञात हो कि उक्त खराब पड़े चापाकल की मरम्मती को लेकर उजागर मीडिया ने बीते सोमवार को ही प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद महकमा रेस में आया तथा उक्त समस्या को महागामा कांग्रेस कार्यालय ने संज्ञान में लेते हुए अगले ही दिन चापाकल की मरम्मत करा दिया गया।



मालूम हो कि उक्त चापाकल  गांव के मुख्य जगह पर स्थित है जहां दिन भर राहगीरों का आना जाना लगा रहता है, तथा मस्जिद आने वाले भी इस चापाकाल का प्रयोग करते हैं। उक्त चापाकल हसन करहरिया पंचायत में ना होकर घाट भंडारी डिह पंचायत में अवस्थित है परन्तु इस चापाकल का अधिकतर प्रयोगकर्ता हसन करहरिया पंचायत के ही हैं।

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें