गोड्डा में एक बार फिर महापाप, आदिवासी नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप


गोड्डा :  गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र से एक बार फिर से मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। ललमटिया थाना क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।

ऐसे में अब ललमटिया से सफ्ताह भर में तीन मामले ऐसे सामने आए की जिससे मानवता शर्मशार हो गयी। गोड्डा में महापाप थमने का नाम नही ले रही है।

हालांकि पीड़िता द्वारा ललमटिया थाना में दिये गए आवेदन के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए ललमटिया पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

इसके पूर्व गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक आश्रम से भी साध्वी का सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। उसका मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि ललमटिया थाना क्षेत्र के ही एक गांव से घास काटने गई विधवा महिला के साथ पांच मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।

उसके बाद ललमटिया के ही एक स्कूल सिद्धू कान्हू विधा स्कूल के प्राचार्य द्वारा अपने ही स्कूल के नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत प्रकाश में आया था।

यह मामला ऐसा गरमाया की सूबे के मुखिया ने मामले को संज्ञान में लेकर उचित कारवाई करने का निर्देश दे डाले। अब ललमटिया थाना क्षेत्र में ही नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ दो युवक ने सामूहिक दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है।

- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।
Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें