हनवारा। गोड्डा पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के दिशा निर्देश के अनुसार हनवारा थाना परिसर में पुलिस व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के बीच क्षेत्रों में विधिव्यस्था बनाये रखने के लिए एक बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार कर रहे थे।
उन्होंने बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में विधिव्यस्था बनी हुई रहे साथ ही क्षेत्र में बलात्कार,गैंगरेप जैसे घटना ना हो, व शराब आदि का रोकथाम के लिए विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान मुखिया मंजूर आलम,कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष नावेद अख्तर, अनिल मंडल,कांग्रेस युवा विधानसभा अध्यक्ष मिन्हाजुल हक, मुनीम चिस्ती, डॉ लखन लाल साह, तमिजुद्दीन, कांग्रेस नेता याहया सिद्दकी, मु०झोटी आदि उपस्थित थे।
-उजागर मीडिया टीम हनवारा
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें