गोड्डा : मेहरमा प्रखंड अंर्तगत रजौन निवासी सरवर राज को एनएसयूआई झारखंड सोशल मीडिया के स्टेट कोडिनेटर बनाया। सरवर राज गोड्डा छात्र राजनीति एनएसयुआई में पिछले 4 साल से काम कर रहे थे। अपनी मेहनत और लगन से आज उन्हें प्रदेश में पद मिला है।
सरवर राज ने कहा संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है इससे मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी इस जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा और सबको साथ लेकर संगठन मजबूती के लिए काम करूंगा।
इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर सबसे पहले मैं अभिभावक स्वरूप लोकप्रिय विधायक दीपिका पांडेय सिंह , एन एस यू आई जिलाध्यक्ष बड़े भाई मुन्ना राजा का आभारी हूं जिन्होंने मुझे राजनीति सिखाई और हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहें।
साथ ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(सोशल मीडिया) हर्ष बिसारिया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आमिर हाशमी , राष्ट्रीय सचिव प्रशांत तिवारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोड्डा प्रभारी इंद्रजीत सिंह को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।
वहीं जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष फिरोज अख्तर , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिन्हाजुल हक ,नदीम सरवर ,उमेश झा ,बुलबुल ,शाहजहाँ ,अभिनव सिंह ,रोनित कुमार, इमरान ,इकराम सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दिया।
- उजागर मीडिया टीम गोड्डा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें