विश्वकर्मा समाज ने नम आंखों से दी भगवान विश्वकर्मा को अंतिम विदाई


हनवारा : महागामा प्रखंड के कोयला गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा समाज कोयला के द्वारा विश्वकर्मा मन्दिर कोयला में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर मन्त्रोच्चरण के साथ पूजा अर्चना किया गया जिससे पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

विशवकर्मा पूजा जन कल्याणकारी है। अतएव प्रत्येक प्राणी सृष्टिकर्ता, शिल्प कलाधिपति, तकनीकी और विज्ञान के जनक भगवान विश्वकर्मा जी की पुजा-अर्चना अपनी व राष्ट्रीय उन्नति के लिए अवश्य करते हैं।

भारत मे विश्वकर्मा भगवान को शिल्पशस्त्र का अविष्कार करने वाला देवता माना जाता हे और सभी कारीगर उनकी पुजा करते हैं इस अवसर पर  रात्रि के समय शिव चर्चा, भक्ति एवम् कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं शुक्रवार के दिन भगवान विश्वकर्मा को अश्रुपूर्ण विदाई देकर तालाब में विसर्जन किया गया।

इस कार्यक्रम में राकेश बिहारी शर्मा, संजय संगम, राधे शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, बागेश्वर शर्मा, संगीत संगम, अमित शर्मा, प्रवीण शर्मा, रवि शर्मा, मिथिलेश शर्मा, संदीप संगम इत्यादि उपस्थित थे।

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा। 
Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें