हनवारा : महागामा अनुमंडल के हनवारा थाना क्षेत्र स्थित हनवारा चेक पोस्ट के पास जांच के दौरान हनवारा पुलिस ने 300 एमएल का 170 बोतल चेम्पियन कंपनी शराब जप्त किया।
साथ ही शराब ले जा रहे दो युवक को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपीत राजा कुमार उम्र 22 वर्ष पिता अजय यादव ग्राम-सिकंदरपुर थाना मोजाहिदपुर जिला भागलपुर और गुड्डू कुमार पिता स्व०रामविलास राय ग्राम शिवपुरी कॉलोनी इसाखचक थाना इसाखचक जिला भागलपुर (बिहार) के रहने वाले बताए जाते हैं।
हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार पर सवार दो शराब माफिया अवैध रूप से झारखंड से बिहार शराब ले जा रहा हैं।
उक्त सूचनादेहि पर चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल ने सतर्कता के साथ बाइक सवार को धर दबोचा। जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।
पुलिस ने शराब सहित दोनो आरोपियों को उत्पाद अधीक्षक को सुपुर्द कर दिया है। आदेश प्राप्त होने के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।
- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें