महागामा : एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में राजकीय होम्योपैथीक महाविद्यालय एवं अस्पताल परसपानी गोड्डा के प्राचार्य को परीक्षा की तिथि आगे बढाने को लेकर गुरुवार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि यूनिवर्सिटी के द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर दिया गया है।
वहीँ मुन्ना राजा ने कहा की हम परीक्षा के विरोध में नही है,लेकिन अभी भी झारखंड में कोरोना का केस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस संकट के घड़ी में परीक्षा लेना उचित नही है छात्रों के साथ साथ परिवार को भी खतरा का संभावना हो सकता है।
बहुत ऐसे छात्र हैं जो अलग अलग जिला से परीक्षा देने आएंगे उसमें से कुछ मध्यम परिवार वाले भी छात्र¬ - छात्राएं हैं, जिसको आने जाने में परेशानी आएगी,सभी छात्रों को ध्यान में रखते हुए छात्र के हित मे मंथन किया जाना चाहिए।
इस मौके पर छात्र नेता एन एस यू आई यूनिवर्सिटी सदस्य रोनित कुमार, महागामा प्रखंड अध्यक्ष कासिफ आलम, फिरदौस, इफ्तेखार आलम, इमरान उपस्थित थे।
- उजागर मीडिया टीम, महागामा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें