एसईआरएफ ने सरकार से इंटरमीडिएट कॉलेज और आईआईटी नीट शिक्षण संस्थान को खोलने की अपील की



गोड्डा : शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन ( एसईआरएफ ) ने राज्य व केंद्र सरकार से इंटरमीडिएट कॉलेज और आईआईटी नीट शिक्षण संस्थान को खोलने की अपील की. एसईआरएफ के रिसर्च स्कॉलर इंजीनियर अफ्फान नोमानी ने कहा की गृह मंत्रालय द्वारा 1 अक्टूबर 2020 से जो अनलॉक 5.0 गाइडलाइन्स जारी किया जायेगा उसमें कोविड- 19 के निर्धारित दिशा निर्देश के साथ इंटरमीडिएट कॉलेज और आईआईटी नीट शिक्षण संस्थान को खोलने का आदेश पारित किया जाय.

अनलॉक 4.0 गाइडलाइन्स के तहत 7 सितंबर से मेट्रो सेवा और 21 सितंबर से सामाजिक , शैक्षणिक,  खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनैतिक कार्यक्रम 100 लोगों तक के साथ किए जाने की अनुमति मिली. लेकिन शिक्षण संस्थान बंद रहा. शिक्षण संस्थान बंद होने से छात्रों के शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ा है. नर्सरी से अष्टम वर्ग पर भले सरकार अभी विचार न करें क्योकि स्कूल में समूह में रहने वाले सभी बच्चों के लिए कोविड- 19 के निर्धारित दिशा निर्देश पर अमल करना मुश्किल होगा.

लेकिन 9 से 12 वी के छात्र परिपक्व होते है, कोविड- 19 के निर्धारित दिशा निर्देश पर अमल कर सकते है. ऐसे में छात्र के भविष्य व बोर्ड ऑफ़ इंटरमीडिएट द्वारा जारी एनुअल एजुकेशन प्लान के मद्दे नज़र सरकार इंटरमीडिएट कॉलेज और आईआईटी नीट शिक्षण संस्थान को खोलने का आदेश पारित करें.

- उजागर मीडिया टीम, गोड्डा.
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें