महागामा : महागामा विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवियों के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम महागामा में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार ने की। बैठक ठाकुरगंगटी प्रकरण को लेकर की गई।
वहीं ठाकुरगंगटी के प्रकरण को लेकर जो धरना कार्यक्रम 10 अक्टूबर 20 होना था। वहीं धरना के 1 दिन पूर्व संध्या को महागामा अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव के द्वारा कोविड19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर धरना कार्यक्रम करने की अनुमति नही दी गयी।
जिससे समाजसेवियों में आक्रोश है, वही राकेश कुमार ने कहा कहि न कही राजनीति दवाब के कारण धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गयी। जबकि यह लोकतांत्रिक देश है, और सभी को अपनी बात रखने की आजादी है।
पूर्व में कई ऐसे कार्यक्रम हुए हैं जिसमें सोशल डिस्टेंस की धज्जियां भी उड़ाई गई है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से देखी जा रही है, लेकिन एक गरीब बेवस बाप संजय तांती को अभी तक बेल नही मिला है। हम सभी युवा समाजसेवी न्याय की मांग करते हैं ,साथ ही उस डॉक्टर और पुलिस कर्मी पर भी विधिसम्मत कार्यवाही की मांग भी करते हैं।
बैठक में निर्णय लिया कि अगर ज़िला प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं किया गया तो बाध्य होकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने पर बाध्य होंगे। इस मौके पर राकेश कुमार पूर्व मुखिया दक्षिणी महागामा, विश्वजीत सिंह उर्फ नीलू, सुदर्शन मंडल, अभिनव कुमार, मुन्ना केशरी, सोनू कुमार, रोहित कुमार, बच्चन सिंह, रॉकी जयसवाल, सुमंत ठाकुर, मुन्ना भगत, सहित दर्जनों युवा समाजसेवी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें