दुर्गापूजा के दौरान नही होगा कोई आयोजन, कड़ी निर्देशो के साथ.....................


हनवारा: वैश्विक कोरोना महामारी के बीच पड़ रहे विभिन्न समुदायों के भिन्न-भिन्न पर्व को लेकर केंद्र से लेकर राज्य तक की सरकारें अपनी तरफ से दिशा निर्देश जारी कर इस दौरान पड़ने वाले पर्व को निपटा रही है।

ऐसे में आगामी 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे दुर्गापूजा को लेकर जहां केंद्र सरकार गाइडलाइन जारी कर चुकी है,वहीं राज्य सरकार भी अपने-अपने राज्य को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दी है।

ऐसे में जारी गाइडलाइन को कोरोना काल के बीच पर्व को निपटाने का लाइफलाइन मानकर प्रशासन भी इस दौरान पर्व को शांति और सौहार्दता के साथ मनाने को लेकर मुस्तैद है।

इसी क्रम में गोड्डा जिले अंतर्गत हनवारा थाना परिसर में  थाना प्रभारी हनवारा विनोद कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक हुई बैठक में दुर्गा पूजा के आयोजक समिति सदस्य सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए,जिसमें थाना प्रभारी द्वारा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को बताते हुए उसी के अंतर्गत पर्व को मनाने की बात कही।

आपको बता दें कि केंद्र से लेकर राज्य तक की सरकारें इसके लिए गाइडलाइन जारी कर चुकी है।मालूम हो कि हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत महज एक जगह ही संग्रामपुर में प्रतिमा उठती है।इस दौरान जे एम एम नेता मु० मुन्ना, महागमा प्रमुख यूनुस अली, मुखिया प्रतिनिधि अवधेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
- उजागर मीडिया टीम हनवारा
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें