गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने शनिवार को 1 सप्ताह के अंदर कचरा साफ करने का अल्टीमेटम दे दिया था। जिसके बाद हरकत में आई पदाधिकारियों ने कचड़ा साफ कराने का काम शुरू कर दिया है।
मालूम हो कि विधायक श्री यादव ने कचड़ा साफ करने का अल्टीमेटम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कचरा मैनेजमेंट कंपनी को दिया था।
दरअसल, जहां चाह होती है दरअसल वहीं राह भी होती है और पूर्व मंत्री सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के चाहने से अब शहर के बीचो-बीच जमा हो रहे कचरे को शहर से दूर किया जाएगा।
दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं की शनिवार को विधायक द्वारा कुछ ऐसा ही कर दिखाया गया था। शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान जब विधायक प्रदीप यादव ने सब्जी मंडी के बगल कचरे के अंबार को देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई।
जिसके बाद आक्रोशित विधायक व्यवस्था एवं उसके नुमाइंदों पर जमकर बरसे।हुआ यूं कि सुबह का समय था और विधायक जी रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सब्जी मंडी के पास पहुंचने पर उन्होंने देखा कि शहर का कचरा एक विशाल रूप ले चुका था।
जिसके बाद ऐसी लापरवाही को लेकर उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी और कचरा मैनेजमेंट कंपनी के अधिकारियों की जमकर क्लास लगा डाली। बता दें कि नगर अध्यक्ष गुड्डू मंडल के आग्रह पर पोड़ैयाहाट विधायक द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया, जिसमें नगर अध्यक्ष की शिकायत को सही पाया गया।
उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि यदि 1 सप्ताह के अंदर जमा कूड़े का अंबार शहर से दूर नहीं हुआ तो इसी कूड़े में बैठकर वह प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। गौरतलब हो कि जहां कचरा जमा किया जा रहा था वह शहर के बीचो-बीच पुराने सरकारी बस स्टैंड के बगल का इलाका था।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें