कहलगांव : दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर कहलगांव के ट्रायसेम भवन में अनुमंडल पदाधिकारी सुजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई l बैठक में मुख्य रूप से वैश्विक संक्रमण कोरोना वायरस से बचाव को लेकर दुर्गापूजा के संदर्भ में सरकार के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया l
बैठक में पूजा समिति के सदस्यों के समक्ष सरकार के गाइडलाइन को पढ़कर अवगत कराते हुए इसे सख्ती से पालन करते हुए सावधानी पूर्वक पूजा और विसर्जन करने का निर्णय लिया गया l सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पूजा पंडाल, माइक साउंड सिस्टम, जुलूस, सार्वजनिक रूप से प्रसाद वितरण व विसर्जन में भीड़ पूरी तरह से प्रतिबंधित है l इसके अतिरिक्त दुर्गापूजा को लेकर स्थानीय लोगों के समक्ष कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई l
बैठक में कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ रेशु कृष्णा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी शंभू शरण सिंह, कहलगांव अंचलाधिकारी नील कुसुम सिन्हा, पीरपैंती प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष व अपना कहलगांव ग्रुप के नितिन कुमार। पवन कुमार भारती, संजीव कुमार, सुजीत मिश्रा, रिजवान खान, श्याम सुंदर यादव, एवं पूजा समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
- बालकृष्ण कुमार की रेेपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें