महागामा विधायका ने किया क्षेत्र भ्रमण, लोगों की सुनी समस्याएं


हनवारा। शुक्रवार को कांग्रेस नेत्री सह महागामा विधायक दीपिका पाण्डे सिंह ने दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों ने विधायक की ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। 

लोगों का कहना था कि चुनाव जीतने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है।कभी कोई विधायक चुनाव जीतने के बाद गांव आम जनता से मुलाकात करने के लिए आते थे। 


क्षेत्र भ्रमण के दौरान डाकैता,भालुकित्ता,करनु(भगतटोला)मनियामोर,पथरकनी,मनियामोर,लखीपुर,कितापथार,खासपथार,चनायकित्ता,चनायकित्ता, इन सभी गांव का दौरा किया गया।

जिस दौरान ग्रामीणों ने विधायक  की काफी सराहना की और कहा जो कभी सोचा नहीं था की ऐसा विधायक महागामा में आएगा।वहीं सभी ग्रामीणों ने शिकायत किया कि हम लोगों का घर गिर गया है या कुछ लोगों का बरसात में काफी दिक्कत होती है इसलिए हम लोगों को आवास मुहैया कराया जाए।

 वहीं मौजूद वृद्ध व्यक्ति जो वृद्धा पेंशन के हकदार हैं उन सभी ने भी वृद्धा पेंशन को लेकर के अपनी अपनी समस्या को बताया।जिसमें महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने सभी को आश्वासन दिया कि आप सभी का जो भी समस्या है आपके समस्या के लिए यथासंभव हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द निदान हो सके।

जिसमें जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इरफान,खुस्तर हसनैन, याहया सिद्दीकी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा, मंटू भगत, उमेश झा, प्रवीण मिश्रा, मेहरमा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नंदू राम, राजेश कुमार, शशांक शेखर, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें