महागामा : मैं तो दुनियां में आई थी, मुझे अपने बाबा और मां के दामन का ख्याल रखना था, बेटियाँ तो घर की इज्ज़त होती है, ये अपने क्या किया मेरे साथ मुझे दुनियां भी देखने नही दिया मां, मुझे तो अभी दुनियां देखनी थी लेकिन माँ आपने किस कसूर का सजा दिया मुझे, क्या आपके एक भी बार ममता नही जगा जो मुझे दुनियां तक देखना नसीब नही होने दिया।
आखिर क्या कसूर था उस मासूम बच्ची का जिन्होंने अभी तो दुनिया तक भी नही देखी थी। क्या एक भी बार ममता नही जगा, उस मां का दिल कितना पत्थर होगा, जिन्होंने अपने घर की लक्ष्मी को ही जन्म के बाद कुछ भी दिन दुनियां में रहने नही दिया। आखिर उस मासूम बच्ची का जुर्म क्या था, मगर दिल कभी यकीन नही करता है कि मां की ममता का यह मिसाल कहाँ पहुंच चुका है।
बेटियाँ घर की लक्ष्मी होती है। आखिर किस जुर्म का सजा उस मासूम सी परी को भुगतना पड़ा। यह सब सवाल वह बच्ची कर रही थी जिसे दुनियां तक देखना नसीब नहीं हुआ। दिल उस समय कांप जाएगा, शरीर के रौंगटे खड़े हो जाएंगे और मानवता शर्मशार हो गया। यह मामला उस समय शर्मशार हुआ जब गुरुवार को अहले सुबह महागामा थाना क्षेत्र के उर्जानगर ईसीएल हॉस्पिटल के समीप हैलीपैड के पास झाड़ी से बरामद हुई नवजात शिशु का शव।
अहले सुबह जब आसपास के लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तभी उनलोगों की नजर झाड़ी के समीप नवजात शिशु का शव पर पड़ा। धीरे धीरे यह खबर आग की तरह फैल गयी और आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही महागामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश जारी कर दी। लोगो के जहन में तरह तरह की बातें उठ रही थी।
चर्चाओं का माहौल गर्म रहा और आने जाने वाले लोग शव को देखते और वहां से अपने गंतव्य स्थान की ओर चल पड़ते। इधर महागामा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर यूडी केश दर्ज कर लिया है।
- उजागर मीडिया टीम, महागामा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें