मृतक के परिजनों से मिलीं विधायक, हर सम्भव मदद का दिया भरोसा



गोड्डा : महागामा थाना क्षेत्र के शिवकिता गांव के समीप बीते दिन पिकअप गाड़ी का गुल्ला टूटने की वजह से कुल 6 लोग जख्मी हुए थे, वही ग्रामीण एवं प्रशासन की मदद से आनन-फानन में सभी जख्मी को रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया था।


 जहां पर सभी जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया था, वही  महागामा बाजार निवासी  मुन्ना पासवान उम्र 30 वर्ष पिता अशोक पासवान की मौत हो गई थी।


वहीं गुरुवार को महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह मृतक के परिवार वालों से मिली। मृतक के छोटे छोटे बच्चों और पत्नी को देखते ही विधायक की आँखे  नम हो गई और मृतक के परिवार वालों को हरसम्भव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। 


साथ ही दीपिका पांडेय सिंह  ने कहा रांची में ही इस दुःखद घटना की जानकारी मिली  साथ ही आर्थिक सहायता और तत्काल राशन मुहैया कराया और उनके पत्नी को ब्लॉक या अस्पताल में नौकरी देने की बात कही। हर संभव मदद के लिए हम तैयार हैं हम हमेशा परिवार वाले के साथ खड़े है। परिजनों को जहां तक मदद करने का होगा वह मदद पहुंचाया जाएगा। 


परिवार का वही एक कमाऊ व्यक्ति थे, उनके मौत के बाद परिवार का भरण पोषण का समस्या उतपन्न हो गयी है ऐसे में घबराने की जरूरत नही है। आर्थिक व प्रशासनिक स्तर से मृतक परिजनों को मदद किया जाएगा। 


- उजागर मीडिया टीम, महागामा।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें