हनवारा में कोरोना जांच शिविर में 210 राहगीरों का लिया गया सैंपल

           जांच शिविर में शामिल स्वास्थ्य कर्मी।


महागामा: हनवारा थाना क्षेत्र के झारखंड बिहार सीमा पर स्थित चखमजा चेक नाका पर मंगलवार को कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य्य कर्मियों के द्वारा 210 लोगों का मुंह और नाक से स्वाब लिया।

 पुलिस ने सड़क मार्ग से होकर आने -जाने वाली छोटी- बड़ी वाहनों को रोककर उसमें सवार यात्रियों का कोविड जांच करवाया।चिकित्सकों की टीम के द्वारा यात्रियों का स्वाब सैंपल लिया गया। इस दौरान लोगों ने बढ़चरकर कोरोना जांच में सहयोग किया और स्वाब दिया।

 जांच के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी गई। एक तरफ पुरुष और दूसर तरफ महिलाओं की कतारेे लगी हुई थी।जांच शिविर में चिकित्सा प्रभारी निर्मला बेसरा ने बताया कि सिविल सर्जन गोड्डा एसपी मिश्रा के निर्देश पर कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया।

 इसी प्रकार अलग-अलग स्थानों पर कोरोना जांच शिविर का आयोजन कर लोगों का स्वाब लिया जा रहा है। मौके पर बीपीया देवेंद्र पंडित,अब्दुल मन्नान लैब टेक्नीशियन, बृज नयन कुमार, शाहिद परवेज आलम, गुलाम मुर्तजा, डोली कुमारी, सोनम कुमारी, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, कारू मंडल, कुमोद कुमार, राज कुमार पासवान आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
 
 
 
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें