महागामा: प्रखंड मुख्यालय स्थित राजेंद्र स्टेडियम उर्जानगर में काली पूजा के उपलक्ष में डिस्ट्रिक्ट फायर 11 टीम की ओर एकदिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें महागामा प्रखंड क्षेत्र के 8 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
जिसमें महागामा , ऊर्जानगर ,सिमड़ा, नयानगर परसा, के खिलाड़ियों ने भाग लिया । वही टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में मंटू भगत, शंकर सुमन पत्रकार रहे। टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला में पहुंचे सिमड़ा और नयानगर की टीम पहुँची।
इस टूर्नामेंट में उप विजेता के रूप में नयानगर रहे, वही विजेता का खिताब सिमड़ा की टीम ने जीता। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 2001रुपये एवं बड़ी ट्रॉफी समाजसेवी मंटू भगत ने दी ।
वहीं उपविजेता टीम को 1001रुपये एवं छोटी ट्रॉफी शंकर सुमन पत्रकार के द्वारा की गई। वही रैफरी की भूमिका में अजय कुमार ,राजेश रंजन, विशु कुमार, बिट्टू जयसवाल, विनय कुमार थे। वही कमेटी की ओर से कमेटी के कार्यकर्ता खगेंद्र कुमार उर्फ (खोखा) विजय कुमार, योगेश कुमार, पीयूष कुमार, अंकित कुमार ,सोना लाल सोरेन, राहुल कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें