देवघर: देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार साइबर थाना की पुलिस द्वारा साइबर क्राइम अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी कड़ी में बीते रात्रि को देवघर एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग छापेमारी दल गठित कर सारठ थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी कराया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई जिसमें 8 युवकों को साइबर अपराध करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सभी आरोपी युवकों के पास से भारी संख्या में मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड एवं अन्य सामान बरामद किया गया है जिसकी जांच पड़ताल टेक्निकल सेल पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तारी युवकों में से:
जानकारी हो कि विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी में हुई गिरफ्तार युवकों में से विक्की कुमार उम्र तकरीबन 22 वर्ष पिता नागेश्वर मंडल, चंदन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता रामेश्वर मंडल झगराही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है ।
वही नवल कुमार मंडल उम्र तकरीबन 21 वर्ष पिता परमानंद मंडल डूमरकोला पालोजोरी का रहने वाला बताया जा रहा है। अपने मामा अशोक मंडल का घर में रह रहे थे वही दुर्योधन राणा उम्र 25 वर्ष पिता युधिष्ठिर राणा गुरु मटका गांव का रहने वाला बताया जा रहा है ।
वही अब्दुल जब्बार अंसारी उम्र 35 वर्ष मनोवर अंसारी उम्र 24 वर्ष दोनों के पिता मजहर मियां मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी उम्र 20 वर्ष जाहिद अंसारी उम्र 32 वर्ष दोनों के पिता सफ़र उद्दीन मियां एवं सभी लोग बसाहटर पत्थर डोपी का रहने वाला बताया जा रहा है।
युवक के पास से 26 मोबाइल 38 सिम कार्ड 5 पासबुक 13 एटीएम एवं दो पहिया वाहन 4 तथा ₹55000 नगद बरामद किया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें