हनवारा: दो दिन पूर्व स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी की गिरफ्तारी उसके घर नन्दगोला गांव से की गई।
पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। उधर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है। हनवारा पुलिस ने बिहार के बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र के नन्दगोला गांव निवासी पप्पू सिंह के खिलाफ पीड़िता के द्वारा दी गयी लिखित आवेदन पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था।
सोमवार को हनवारा पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी और उसे दबोच लिया। थाने लाकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपने जुर्म का कबूल कर लिया। उसके बाद सोमवार शाम को हनवारा पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया।
वहीं प्रभारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु दरोगा रोशन कुमार ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व ही पीड़िता द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को देर शाम जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें