महागामा। महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी गांव के ग्रामीणों ने जल सहिया के चयन में मुखिया के विरुद्ध मनमानी एवं तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया बिना ग्रामसभा किए ही अपने चेहते कैंडिडेट रूबी खातून पति मोहम्मद फैयाज का चयन किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार चौधरी को आवेदन सौंपा है।
सौंपा गए आवेदन में बताया गया है कि बिना ग्रामसभा के ही रिक्त जल सहिया पद का चयन किया गया है यहां तक की पंचायत सचिव को भी चयन की जानकारी नहीं दी गई है। गुपचुप तरीके से किए गए चयन को लेकर ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने अभिलंब चयन रद्द करने की गुहार बीडीयो से लगाई है। मोहम्मद इसहाक, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद जमील आदि ग्रामीणों ने बताया कि मामले की जानकारी तब हुई जब जल सहिया अपना खाता खुलवाने बैंक गई हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल सहिया पद के चयन को रद्द नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर ग्रामीण आंदोलन के लिए विवश होंगे। ग्रामीणों ने कहा है कि बीते 7 नवंबर को ही महागामा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं किया गया है।
क्या कहते हैं महागामा बीडीओ
इस सम्बंध में बीडीओ प्रवीण चौधरी ने बताया कि जल सहिया बहाली का मुझे आवेदन प्राप्त हुआ है।मैंने जाँच के लिए सम्बंधित प्रखण्ड सन्यवक पदाधिकारी को निर्देश दे दिए हैं।जांच के बाद सहिया बहाली में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें