पलामू : जिले के पाकी प्रखंड के अंबेडकर चौक के समीप सोमवार की दोपहर प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्राम गरीहारा के अंबिका यादव एवं उसके पुत्र पप्पू यादव व हेमंत यादव का झगड़ा अंबेडकर चौक निवासी गोविंद राम व उनके परिजनों से हो गई।
जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच मामले को शांत कराते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया व बेहतर इलाज हेतु गोविंद राम की पुत्री छोटी कुमारी व गणेश पासवान को बेहतर इलाज हेतु मेदनीनगर रेफर कर दिया।
ज्ञात हो कि पहले पक्ष पप्पू यादव उसके पिता अंबिका यादव गंभीर रूप से घायल है जबकि दूसरे पक्ष के गोविन्द पासवान, हेवंती देवी, छोटी कुमारी, निरंजन कुमार, गणेश पासवान सहित कुल छः लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिसमें दो लोगों को रेफर किया गया हैl
ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व अंबिका यादव का पुत्र पप्पू यादव का प्रेम विवाह गोविंद राम की पुत्री से हुआ था विवाह के बाद दोनों के परिवार में अनबन चल रही थी इसी बीच विवाद को लेकर सोमवार को यह घटना हो गईl
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें