कहलगांव /ब्यूरो
बालकृष्ण कुमार
शुक्रवार को कहलगांव के गांगुली पार्क परिसर स्थित विक्रमशिला विहार सभागार में प्राचीन विक्रमशिला महाविहार ग्रुप के सभी सदस्यों की ओर से प्राचीन विक्रमशिला महाविहार विकास ग्रुप की गतिविधियों और आगामी योजना पर विचार विमर्श करने हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जाएगा l
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में कहलगांव विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक पवन कुमार यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे l बातचीत के दौरान ग्रुप के सक्रिय सदस्य पवन कुमार चौधरी ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे विधायक पवन कुमार यादव को सम्मानित किया जाएगा।
एवं प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के उत्थान हेतु विधायक महोदय के समक्ष आवाज उठाई जाएगी l विदित हो कि चुनाव पूर्व विधायक महोदय के मेनिफेस्टो में भी प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय को नई पहचान दिलाने हेतु शामिल किया गया है l
उन्होंने ग्रुप के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया l उन्होंने कहा कि ग्रुप के सदस्यों के साथ-साथ कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी आमजन विक्रमशिला महाविहार को नई पहचान दिलाने हेतु नवनिर्वाचित विधायक से काफी आशान्वित है l
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें