कहलगांव: गुरुवार को आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर कहलगाँव के नव निर्वाचित विधायक पवन यादव ने स्थानीय वरीय अधिकारियों के साथ गंगा तट पर छठ घाट का निरीक्षण किया।
स्थानीय विधायक पवन यादव ने स्थानीय ग्रामीणों से कहा कि छठ घाट को लेकर कोई समस्या है तो उसका निदान किया जाएगा। छठ पूजा के दौरान घाट पर किसी भी ग्रामीणों को कोई कठिनाइयों का सामना नही करना पड़े इसके लिए स्थानीय प्रशासन मुस्तैद है।
अगर कही से कोई भी समस्या है तो उसकी जानकारी सीधे मुझे दें उसका त्वरित निदान निकाला जाएगा। इसको लेकर वरीय अधिकारियों अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं एएसपी के साथ गंगा घाट का निरीक्षण कर शुक्रवार को पहली अर्घ्य तथा शनिवार को दूसरी अर्घ्य पर वहाँ की वस्तुस्थिति को दुरुस्त रखने पर चर्चा हुई।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें