छठ पूजा का जारी गाइडलाइन को लेकर कांके विधायक समरीलाल ने कहा हेमंत सरकार आस्था के साथ कर रहे हैं खिलवाड़

राँची//मेसरा:-  सूबे के हेमंत सरकार के द्वारा छठ पूजा को लेकर दिए गए गाइडलाइन के विरोध में मंगलवार को जुमार नदी छठ पूजा समिति बूटी के तत्वावधान में जल सत्याग्रह का आयोजन किया गया।

जुमार नदी के जल में उतर कर सभी छठ पूजा के पदाधिकारियों के बीच कांके विधायक समरीलाल ने कहा कि हेमंत सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है.उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने बड़ी बड़ी सभाएं की.उनके भाई की जीत पर आतिश बाजी कर जश्न मनाया गया।

पूजा समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि जब तक यह तुगलकी फरमान वापस नही लिया जता आंदोलन जारी रहेगा.उन्होंने यह भी कहा कि घाट की सफाई हो रही है.छठ पूजा नदी में ही होगा.उन्होंने जोर देकर कहा कि धर्म निरपेक्ष राज्य में हिंदुओं के आस्था पर अत्याचार सहन नही किया जाएगा।

 इनके अलावे भाजपा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी(महिला मोर्चा)सरिता पांडेय, डूमरदगा मुखिया जुगुन मुंडा, अशोक ओहदार,प्रकाश रंजन नीलम देवी,शाकुंतल देवी,पायल सोनी,राकेश कुमार सिंह,सोनू कुमार,संजय यादव,सियाराम कहार, रितेश तिवारी,बबलू तिवारी,अनीस कुमार,अभिजीत गुप्ता,रजनीकांत ओहदार,चंदन पांडेय ने भी अपनी बातों को रखा.इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों ने हाथ मे सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए हाथ मे बैनर लेकर बूटी मोड़ से उक्त नदी तक गए।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें