धनबाद:- सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी बिरसा पुल पर दूध से भरा 407 वाहन दामोदर नदी में अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसके गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही गाड़ी में दूध पूरी तरह बर्बाद हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. चालक और खलासी सुरक्षित हैं.
चालक समीर मंडल का कहना है कि अमूल कंपनी का दूध लेकर धनबाद जा रहे थे. बिरसा पुल पर पहुंचने के बाद एक ट्रेलर वाहन सामने से आ गया और गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण पुल की रेलिंग तोड़कर गाड़ी सीधे दामोदर नदी में जा गिरी. ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें