बसंतराय : बसंतराय के युवक कि गाजियाबाद में करेंट लगने से हुई मौत प्रखंड क्षेत्र के लैथा गांव निवासी मुहम्मद इमरान उम्र 19 पिता मुहम्मद इकराम कि गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में पत्थर घिसाई के दौरान करेंट लगने से मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि युवक कुछ माह पूर्व ही लॉकडॉन समाप्त होने के बाद घर से गाजियाबाद काम के लिए गया था। घटना शुक्रवार का ही बताया जा रहा है। परिजनों ने बतलाया की करंट लगने के बाद उनके साथियों ने ठेकेदार को फोन किया जिन के बाद लाश का पोस्टमार्टम गाजियाबाद अस्पताल में ही कराया गया जिनके बाद फोन पर मुझे जानकारी दी गई।
उनका पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से आज बसंतराय प्रखंड के लैठा गांव लाया जा रहा है। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बताया जाता है मृत युवक पर ही परिवार के भरण-पोषण की पूरी जिम्मेदारी थी।
- उजागर मीडिया टीम, बसंतराय।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें