गोड्डा : मंगलवार को अभिनव कुमार पूर्व ज़िला कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ने प्रेस कांफ्रेंस जारी कर कहा कि मुझे सोशल मीडिया में चल रहे वायरल वीडियो और प्रिंट मीडिया के द्वारा पता चला कि मैं भी भू माफिया हूँ। मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया गया है । मुझे आज प्रिंट मीडिया के द्वारा पता चल रहा है कि मुझे भू माफिया बनाया गया जबकि मैं बहुत पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया हूं मैं आज तक माननीय से कोई बात फोनिक या व्यक्तिगत नहीं किया हूं।
किसी भी तरह का मदद भी आज तक नहीं लिया हूँ लेकिन मुझे बदनाम किया जा रहा है क्योंकि मैं अब माननीय के पक्ष में कोई भी सोशल मीडिया में एक्टिविटी नही कर रहा हूँ शायद इसलिए आरोप लगाया जा रहा है। मैं सुना था कि कुर्शी पाने के बाद आदमी बदल जाता है वह आज सिद्ध हो गया। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि जब सत्ता में आने के बाद विचार क्यों बदल जाते हैं। साथ ही मैं पिछले छः सालों से ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक के साथ पार्टी के विचार धारा को पहुंचाने का काम किया हूँ और आज भी कर रहा हूं।
मुझे आज माननीय के द्वारा भूमाफिया बनाया गया मैं कभी भी इस कार्य में संलिप्त नहीं हूं नहीं मेरा किसी भूमाफिया के साथ संबंध है। मैं तो यह देख रहा हूं पिछले कुछ दिनों से महागामा कार्यालय के बगल वाली जमीन जो स्वर्गीय बद्री बाबू की है जिसको दिनदहाड़े कुछ गुंडे लोग गुंडागर्दी करते हुए जेसीबी लगाकर दीवार को तोड़वा दिया गया। वह काफी निन्दनीय है मैं जिला प्रशासन के साथ माननीय से मांग करता हूं की जो भी इस कार्य में संलिप्त है उन पर यथाशीघ्र कार्रवाई करें और कांग्रेस कार्यालय जमीन को विवाद से दूर रखें।
मैं इस संबंध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और झारखंड प्रदेश प्रभारी को भी सूचित करूंगा की महागामा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा है जिस से आने वाला समय बहुत ही बुरा होने वाला है। मैं व्यक्तिगत टिप्पणी आज तक नही किया हूँ लेकिन मेरी ईमानदारी व मेहनत का फल अपमानित करके दिया जा रहा है।
- उजागर मीडिया ब्यूरो, गोड्डा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें