नेहरू युवा केन्द्र द्वारा महागामा में युवा क्लब का किया गया गठन



महागामा : नेहरू युवा केंद्र गोड्डा की ओर से   प्रखंड महागामा मे मंगलवार को  सरदार भगत सिंह युवा क्लब का गठन महागामा में किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सानू के अध्यक्षता में किया गया । 


स्वयंसेवक सानू ने क्लब के दर्जनों युवा युवती को संबोधित करते हुए कहा युवा मंडल विकास अभियान 2020 के तहत हम लोग गांव में क्लब का निर्माण कर रहे हैं से पहले भी हम लोग गोरगामा, कुशमहरा आदि जगहों पर क्लब का गठन कर चुके है।


क्लब गठन करने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में  युवाओं लगाना है तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु लोगों में जागरूकता पैदा करना जैसे दहेज प्रथा, नशाबंदी ,बाल विवाह ,बाल मजदूरी और अशिक्षा को समाप्त करना हमारा उद्देश्य है व युवाओं में पारस्परिक सहयोग चरित्र निर्माण एवं अनुशासन की भावना पैदा करना तथा रचनात्मक समाज की स्थापना हेतु लोगों में जागरूकता लाना हमारा मूल उद्देश्य है। 


यह अभियान 24 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा व जिन पंचायतों गांव तथा मोहल्लों में क्लब पहले से चल रहा है उनका अगर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो हम लोग उनका भी रजिस्ट्रेशन निशुल्क कर रहे हैं। मौके पर विशाल कुमार, रोशन शुक्ला, सुमित मंडल ,राकेश ,प्रेम ,सत्यम भगत, आदि लोग मौजूद थे।

- उजागर मीडिया टीम, महागामा।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें