कहलगांव : सनहौला थाना क्षेत्र के महियाम में गुरुवार को ट्रेक्टर की चपेट में आने से महियामा गांव निवासी टुनटुन यादव के बारह वर्षीय पुत्र पियुष यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। बताया जा रहा कि महियामा गांव के ही ट्रैक्टर मिट्टी लोडकर करने के लिए बहियार की ओर तेजी गति से जा रहा था।
अचानक बच्चा सड़क पर आ गया और ट्रेक्टर का अगला चक्का सिर पर चढ गया जिससे कि उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया। घटना की सूचना मिलते हैं सनौला थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की एवं शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया में जुट गई है।
- बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें