हनवारा : मिल्लत कॉलेज परसा में सेमेस्टर 1, 3 का 24 नवम्बर से परीक्षा चल रहा है इसी क्रम में NSUI कॉलेज कमेटी के नेतृत्व में कॉलेज कैम्पस में छात्र एवं छात्राएं के बीच मास्क वितरण किया गया।
साथ ही NSUI के जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा द्वारा सभी छात्रों को कोरोना से बचाव के नियम बताया गया। मुन्ना राजा ने कहा की अपनी ज़िम्मेदारी समझे मास्क को हमेशा पहने रखें, सेनिटाइजर से हाथ को साफ रखें, गर्म पानी का इस्तेमाल करें, नए लोगो से 2 गज दूरी हमेशा बनाकर रखें।
मुन्ना राजा ने उजागर मीडिया को बताते हुए कहा कि हर कॉलेज में जाकर एक दिवसीय मास्क वितरण और जानकारी छात्रों तक पहुचाने का काम करेंगे। शिक्षकों ने धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम सराहनीय बताया।
इस कार्यक्रम के दौरान वकार, सोनी कुमारी, फिरदौस, आदिल दुर्रानी, कमर आजाद ,सद्दाम ,सरवर राज ,सोनू सिंह,इमरान आलम मौजूद रहे।
- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें