- बेहतर प्रदर्शन के लिए गांव के युवाओं ने दी बधाई
कहलगांव : भागलपुर जिला स्थित कहलगांव सनोखर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव निवासी जयशंकर सिंह के पुत्र आशीष कुमार सिंह ने बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 315 अंक प्राप्त कर गांव का नाम रौशन किया है। उन्हें बिहार में ओवरऑल 59 वां रैंक मिला, जबकि पिछड़ी जाति कोटि में उनका 27 वां रैंक है।
परिणाम आते ही परिजनों के साथ-साथ गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। बातचीत के क्रम में बैजनाथपुर गांव के युवाओं ने बताया कि आशीष बचपन से ही काफी मेहनती और लगनशील छात्र रहा है। बातचीत के दौरान उनके पिताजी जयशंकर सिंह एवं मां सुनीता देवी ने बताया कि बेहतर परिणाम से वे काफी खुश है। वहीं आशीष कुमार सिंह ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया।
वे सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं एवं अच्छे पद पर पहुंचकर अपने माता - पिता और गांव का नाम रौशन करना चाहते हैं।
- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें