शिक्षक विदाई समारोह में पहुंचे क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने विद्यालय के नवनिर्मित भवन और प्रशाल का किया उद्घाटन


 ●मध्य विद्यालय अरार में दो सेवानिवृत्त शिक्षकों की विदाई समारोह संपन्न

 ●मौके पर उपस्थित आरडीडी ने  शिक्षा और शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला

कहलगांव: सन्हौला प्रखंड के आदर्श कलाधर मध्य विद्यालय अरार में विद्यालय परिवार द्वारा सोमवार को सेवानिवृत्त हो चुके दो शिक्षकों के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l
  इससे पूर्व मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भागलपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र झा, सन्हौला के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय के भूमि दाता भवेश मिश्रा ने  विद्यालय प्रांगण में नवनिर्मित भवन और प्रशाल का उद्घाटन संयुक्त रुप से फीता काटकर किया l

 विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के भूमि दाता भवेश मिश्रा एवं कार्यक्रम का संचालन अर्जुन केशरी ने किया l कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं  शिक्षकों द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया l 


विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l स्वागत भाषण दे रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह कार्यक्रम के आयोजक अरुण कुमार सिंह ने अपना व्यस्ततम समय निकाल कर उपस्थित क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र झा के प्रति आभार व्यक्त किया  l 

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद नजामुद्दीन एवं मोहम्मद अब्दुर्रहमान उनके विद्यालय के रीड़ थे l अपने सेवाकाल के दौरान दोनों शिक्षकों द्वारा निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया l उन्होंने दोनों शिक्षकों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की l 

 मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र झा ने प्रशाल में उपस्थित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने- अपने विद्यालयों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें और अपने विद्यालय की विधि व्यवस्था को भी मध्य विद्यालय अरार की तरह बनाने का प्रयत्न करें l उन्होंने शिक्षा और शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज के आईने के रूप में होते हैं l 

उन्होंने  शिक्षकों को एक आदर्श शिक्षक बनने के कई गुर बताए l उन्होंने दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों के बारे में बताया कि अपने 30 - 35 वर्षों के सेवाकाल में इन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे होंगे l कई विषम परिस्थितियों से गुजरने के बाद सेवानिवृत्ति का अवसर  उनके लिए खुशी के पल हैं l 

उन्होंने कहा कि सीखने और सिखाने की प्रक्रिया जीवन पर्यंत हैं, इसलिए आप कागजी रूप में सेवानिवृत्त हो रहे हैं, व्यवहारिक रूप में एक व्यक्ति जीवन पर्यंत सीखता है l मौके पर उपस्थित सन्हौला के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजमेरश्वर पांडेय ने सेवानिवृत्त हो रहे दोनों शिक्षकों के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों से इनसे प्रेरणा लेते हुए अपने कर्तव्य पथ पर ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की अपील किया l 


मौके पर गोपाल सिंह नेपाली मंच के कवि लक्ष्मी नारायण मधु लक्ष्मी, मध्य विद्यालय धुआवै के प्रधानाध्यापक डॉ सुनील कुमार शुक्ला, मध्य विद्यालय खिरीडांड़  के प्रधानाध्यापक अमोद कुमार, राष्ट्रीय मध्य विद्यालय सनोखर हाट के प्रधानाध्यापक जितेंद्र पंडित, प्रखंड साधन सेवी  सुनील कुमार, संकुल समन्वयक अजीत कुमार, संजीव चंद्र सुमन, परमेश्वर दयाल, संदीप कुमार, सुनील कुमार सिंह, पवन कुमार, रामजी पासवान, स्मिता कुमारी, मनोरंजन कुमार, अमन कुमार, बालकृष्ण रविदास, ओम प्रकाश शर्मा, के साथ कई शिक्षक - शिक्षिका उपस्थित थे l
      
                                           
                                          कहलगाँव ब्यूरो                                                     बालकृष्ण कुमार 
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें