हनवारा: सोमवार को महागामा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामकोल के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 03 में गोड्डा जिलाप्रशासन के आदेश अनुसार अंचलाधिकारी महागामा सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो के द्वारा सुपरभाइजर रीना देवी की उपस्थिति में रिक्त सेविका पद का चयन किया गया।
पदाधिकारियों द्वारा मैरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति प्रणाम पत्र देकर बीबी आमना खातून पति जाकिर का सेविका पद के लिए चयन किया गया है। रिक्त पदों पर सेविका चयन में कुल मिलाकर 6 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।जिसमें बीबी आमना खातून का चयन हुआ।
मालूम हो कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का चयन किया गया है। दो साल पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 03 में कार्यरत सेविका की मृत्यु हो गई थी।जिसके बाद सेविका का पद खाली हो गया था।
वहीं जिला प्रशासन के द्वारा तिथि एवं समय का निर्धारण करने के बाद उक्त रिक्त सेविका पदों की बहाली की गई हैं।इस दौरान रामकोल पंचायत मुखिया अख्तर हुसैन, पूर्व मुखिया मंजर आलम, मु०प्रवेज आलम, एएनएम मीरा देवी, सुपरभाइजर रीना देवी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें