कहलगांव : विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक पवन कुमार यादव द्वारा शनिवार को सन्हौला प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा किया गया l क्षेत्र भ्रमण के दौरान शनिवार को विधायक श्री यादव सनोखर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान चौक स्थित मां चंडिका के प्रांगण में माथा टेककर क्षेत्रवासियों के कल्याण की प्रार्थना की l
इसके बाद विधायक पवन यादव द्वारा धुआवै गांव स्थित मां काली के मंदिर प्रांगण में पहुंचकर पूजा अर्चना की गई l पूजा अर्चना के बाद आदर्श कलाधर मध्य विद्यालय के प्रांगण में सन्हौला प्रखंड के शिक्षकों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक द्वारा विभिन्न गांवों के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया गया।
धुआवै गांव पहुंचने पर सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।मौके पर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता पवन कुमार चौधरी एवं अन्य लोगों उपस्थित थे।
- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें