हीर करहरिया में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन,कांग्रेस युवा अध्यक्ष ने टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

हनवारा: मौलाना अबुल कलाम आजाद मैदान हीर करहरिया में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 

इस टूर्नामेंट का उदघाटन युवा कांग्रेस अध्यक्ष महागामा विधानसभा मु० मिनहाजुल हक के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।

 क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला चिल्हा बनाम कुशमहरा के बीच खेला गया।वहीं कुशमहारा के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 40 रन का लक्ष्य दिया।

जबाबी पारी खेलने उतरी चिल्हा के टीम ने 4 ओवर मे 3 विकेट खोकर  विजय हासिल कर लिया। चिल्हा के टीम ने 7 विकेट से विजय हासिल किया।

मौके पर मौजूद कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष नावेद अख्तर, जीशान अंसारी, एहसान अख्तर ,उमर फारूक, नोमान, नफीसुल हक, शाहरुख, फुजैल, शाकिर, अशफाक आलम,अफ्फान अखतर , मतिउर रहमान, जर्जिस अतहर आदि मौजूद रहे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें