हनवारा: महागामा प्रखण्ड अंतर्गत हनवारा में कार्तिक पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया। कार्तिक भगवान की अंतिम विदाई कोविड-19 के सभी नियमों का अनुपालन करते हुए गुरुवार को श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी।
कार्तिक पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह रहा। दो दिन तक चले इस पूजा में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बारी बारी से भगवान कार्तिक का पूजा अर्चना किया और मास्क व शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया।
ज्ञात हो कि पूजा समिति द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का विशेष व्यवस्था किया गया था, ताकि पूजा अर्चना के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। गुरुवार को हनवारा स्थित कार्तिक मंदिर से भगवान कार्तिक का प्रतिमा विसर्जन के लिए यात्रा निकाली गई।
जो हनवारा बाजार सड़क होते हुए हनवारा गेरुआ नदी पहुंची और भगवान कार्तिक के प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कोविड-19 के मद्नेजर सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अंतिम यात्रा निकाली गई है और भगवान कार्तिक के प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
कार्तिक पूजा कराने में आदर्श युवा क्लब हनवारा के सदस्यों का भी बड़ा योगदान रहा जिससे पूजा सरकारी निर्देशानुसार से सम्पन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें